-हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, चोरी जैसे पांच गंभीर अपराधों में शामिल हैं आरोपी
भिण्ड, 06 जुलाई। पुलिस ने जिले के लहार थाना इलाके में तीन लूट, ऊमरी थाना क्षेत्र की एक लूट एवं नयागांव थाना इलाके की एक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 लाख का मशरूका बरामद कर लिया है। आरोपी महाराष्ट्र एवं गुजरात से भी दो लूटों में फरार चल रहे थे। इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि थाना लहार क्षेत्र में गत 25 जून को सोना-चांदी का व्यापारी फरियादी को गोली मारकर घायल कर सोने, चांदी के आभूषण से भरे बैग को तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा मोटर साइकिल से लूटने का प्रयास किया गया। जिस पर से थाना लहार में अपराध क्र.183/24 धारा 393, 307, 34 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने घटना का निरीक्षण किया तथा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। इसी क्रम में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हाल ही थाना लहार की घटना का आरोपी रावतपुरा सानी में अपने किसी साथी के यहां आया हुआ है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी लहार, थाना प्रभारी नयागांव, थाना प्रभारी बरोही एवं सायवर सेल टीम के साथ मिलकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया तथा घटना में शामिल अपने अन्य दो साथियों के नाम भी बताए गए। पुलिस द्वारा घटना के दो आरोपियों को घटना में प्रयुक्त अपाची मोटर साइकिल के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा एक आरोपी साथी द्वारा फायर करने पर गोली लगने से घायल हो गया जो हॉस्पीटल में उपचाररत है, जिसकी विधिवत गिरफ्तारी की जाएगी।
तीन लूट एवं एक चोरी की घटना स्वीकारी
घटना में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा बारीकी से पूछताछ की गई तो आरापियों द्वारा अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर थाना लहार की दो लूट क्रमश: अपराध क्र.180/24, 06/24 धारा 394, 34 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट एवं थाना ऊमरी की एक लूट अपराध क्र.128/24 धारा 392 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट तथा थाना नयागांव की मोटर साइकिल चोरी का अपराध क्र.39/24 धारा 379 भादंवि कारित करना स्वीकार किया गया है।
40 हजार का था इनाम
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव द्वारा प्रत्येक लूट पर 10-10 हजार रुपए का इनाम सहित कुल 40 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें अशोक कुमार पुत्र रमेश प्रजापति उम्र 29 साल निवासी महोरी, थाना मनिया राजस्थान, हाल पुरानी छावनी ग्वालियर, दीपक कुशवाह पुत्र बच्चु कुशवाह उम्र 22 साल निवासी वाटर वक्र्स चौराहे के पास धौलपुर राजस्थान। अभी उर्फ अभिलेश जाटव पुत्र सुरेश उम्र 30 साल निवासी ग्राम दिहोली, धौलपुर, राजस्थान। भोला गुर्जर पुत्र कमल गुर्जर उम्र 28 साल निवासी ग्राम जुगईपुरा, दिहोली, धौलपुर, राजस्थान। अवधेश उर्फ छुटकू राजावत पुत्र अनिल कुमार उम्र 38 साल निवासी ग्राम बंगरा जिला जालौन।
जिले से बाहर भी किए अपराध
पुलिस के अनुसार सभी आरोपी शातिर किस्म के हैं, उनके विरुद्ध अन्य राज्यों में कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी महाराष्ट्र के जिला नागपुर ग्रामीण के थाना खारपरखेड़ा के अपराध क्र1280/23 धारा 397, 354, 354ए, 354बी, तथा अपराध क्र.3/25 आयुध अधिनियम में भी फरार चल रहे थे। आरोपियों द्वारा गुजरात के जिला कच्छ के थाना अंजार, आधीपुर, गांधीधाम, आण्डेश्वर में भी लूट की घटनाएं कारित की गई है। आरोपियों से मोबाईल और टैबलेट के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिससें ये उपकरण किन-किन अन्य घटनाओं के थे उनके खुलासे किए जा सकें।
बरामद मशरुका लगभग 11 लाख
आरोपियों के कब्जे से सोने के आभूषणों में एक जोड़ी झुमकी, दो अगूंठी, एक जोड़ी कान के बाला, एक गणेशजी का पेण्डल, चांदी के आभूषण-दो कमर करधोनी, दो जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछिया, तीन मोटर साइकिलें जिनमें दो चोरी की एक अपाची स्लेटी रंग और एक प्लेटिना काले रंग की, अवैध हथियार-एक पिस्टल 32 बोर मय चार जिन्दा राउण्ड, एक कट्टा 315 बोर मय एक जिन्दा राण्उड, पांच टैबलेट एवं 18 मोबाइल।