सौरभ के हत्यारोपी के मकान पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

-प्रशासन, पुलिस एवं निकाय अधिकारियों की मौजूदगी में तोड़े गए तीन मकान

भिण्ड, 06 जुलाई। शहर के मुख्य बाजार गोल मार्केट पर विगत दिवस सौरभ बाल्मीक की पीट-पीट कर चार लोगों ने हत्या कर दी थी। इस हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी के तीन मकानों पर शनिवार को पुलिस बल की मौजूदगी में जिला प्रशासन का बुल्डोजर चला और तीनों मकानों को धराशाई कर दिया गया।
इस हत्याकाण्ड का शहर के झांसी मुहल्ला निवासी मुख्य आरोपी मुकद्दर खान घटना के बाद से ही अपने परिवार के साथ फरार चल रहा है। वहीं दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विगत शाम आरोपी के मकान को अवैध बताते हुए नोटिस चस्पा कर दिया था और शनिवार को मकान तोड़े जाने की कार्रवाई को अंजाम दे दिया गया। बताया गया है कि हत्याकाण्ड को लेकर बाल्मीक समाज के लोगों में काफी आक्रोश था और वह आरोपियों के मकानों को अवैध कब्जा बताते हुए उन्हें तोड़े जाने की मांग कर रहे थे। मुकद्दर खान को शातिर बदमाश बताया गया है और उस पर तीन मामले पहले से ही दर्ज बताए गए हैं। उसके द्वारा अपने मुहल्ले के विवादित मकानों पर कब्जा कर लेना बताते हुए जानकारी मिली है कि उसने अभी तक तीन मकानों पर कब्जा कर रखा है। जिला प्रशासन द्वारा उन्हीं मकानों को टारगेट पर लेते हुए अवैध ठहराकर बुल्डोजर चलावा कर उन्हें धराशाई करवा दिया गया है।

बताया गया है कि आरोपी ने लड़ाई-झगड़ा करके अपने इलाके में दबदबा बना रखा था। झांसी मुहल्ला स्थित लालाराम की सराय में रहने वाला यह आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ शराब, सट्टा और जुए का कारोबार करता था। उसके द्वारा टी-20 मैच के दौरान सट्टे से लाखों रुपयों की कमाई किए जाने की भी जानकारी मिली है। जिले के प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में नगर पालिका की मदाखलत टीम के मकानों को तोड़े जाने की कार्रवाई की। इससे पहले प्रशासन द्वारा मकान के ताले तोडक़र उसमें रखे सामान को जब्त कर पंचनामा तैयार किया तत्पश्चात उसके तीनों मकानों पर बिल्डोजर चला। इस मौके पर एसडीएम एवं तहसीलदार, सीएसपी, टीआई, नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।