गुण्डों, बदमाशों को छोड़ा नहीं जाएगा : विधायक

-पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे विधायक नरेन्द्र सिंह
शासन द्वारा तीन लाख रुपए दिलाने का दिया आश्वासन

भिण्ड, 06 जुलाई। विगत दिवस बदमाशों द्वारा गोल मार्केट पर बाल्मीक समाज के एक लडक़े की पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी गई। जिससे बाल्मीक समाज में शोक एवं आक्रोष व्याप्त है। वहीं बाल्मीक समाज ने बाजार में एकत्रित होकर हत्यारों के खिलाफ चक्काजाम आंदोलन किया।
घटना की जानकारी सदर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह को लगी वैसे ही भोपाल से लौटकर मृतक सौरभ के परिवार के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। पीडि़त परिवार को विधायक कुशवाह ने ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपके साथ न्याय होगा। गुण्डों बदमाशों को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। वहीं पीडि़त परिवार को शासन द्वारा तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। आगे भी हर संभव मदद करने के लिए कहा। ज्ञात हो कि मृतक सौरभ परिवार में इकलौता था, जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।