– वन महोत्सव सप्ताह के तहत पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी आयोजित
भिण्ड, 06 जुलाई। शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.एक भिण्ड में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वन महोत्सव सप्ताह अंतर्गत शनिवार को पौधारोपण एवं पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधे रोपकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं सेवकों ने ली।
मुख्य वक्ता श्रीमती भारती परिहार ने अपने उदबोधन में कहा कि आज चारों तरफ प्रदूषण ही प्रदूषण है। वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, कारखाने जहरीले जैसें उगल रहे हैं, ऐसे में सांस लेना भी दूभर हो रहा है। बेमौसम बारिश, गर्मी और सर्दी ये सब जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक असंतुलन के कारण ही आज देखने में आ रहा है। पर्यावरणीय संतुलन के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है।
अध्यक्षीय उद्वोधन में प्राचार्य सत्येन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के लिए कहीं न कहीं हम लोग ही जिम्मेदार हैं, हमारी जीवन शैली वातावरण को प्रदूषित कर रही है। हमारा दायित्व है कि हम अपने में बदलाव लाकर पृथ्वी और प्रकृति को प्रदूषण से बचाएं। पेड़-पौधे हमे प्राण वायु देते है और कार्बन डाई ऑक्साइड सहित कई घातक गैसों का अवशोषण करते हैं, इसलिए पौधारोपण करना पुण्य का काम है। कार्यक्रम में गौरव गर्ग ने भी पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता पर अपने विचार रखे।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाते हुए संकल्प दिलवाया कि हम प्रति वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करेंगे। गुर्जर ने बताया कि एनएसएस हर वर्ष जुलाई का प्रथम सप्ताह (एक से सात जुलाई) वन महोत्सव के रूप में मनाता है, जिसके तहत आज पौधारोपण और जागरुकता कार्यक्रम रखा गया है, जिससे लोगों में पर्यावरण के प्रति अवेयरनेस आए, वे पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार और संवेदनशील बनें। विद्यालय परिसर में पीपल, बरगद, आंवला, सहतूत, कंजी आदि के पौधे रोप कर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के उमा शिक्षक जयश्री राजावत, भारती परिहार, घनश्याम राठौर, गौरव गर्ग के अलावा सचिन ओझा, अनुराग सिंह, मोहन बघेल, शिवम, पूजा, खुशी सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।