-सांसद ने अधिकारियों के साथ रेलवे लाइन एवं शहर के अनेक जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण
भिण्ड 30 जून। भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर के पुराने रेलवे स्टेशन पर जल भराव का निरीक्षण करते हुए एसडीएम अखिलेश शर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत वर्मा को निर्देशित किया कि शहर में जिन स्थानों पर जल भराव है उन पर विशेष ध्यान देकर पानी के निकास की व्यवस्था की जाए, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो।
सांसद संध्या राय ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुराने रेलवे लाइन की कितनी जगह है, रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर चिन्हित किया जाए और जितनी जगह नगर पालिका सीमा में है जहां स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा सके। उन्होंने कहा कि शहर में बरसात के समय लोगों के घरों तक पानी पहुंचता है, निकास की व्यवस्था ठीक ना होने के कारण पानी सडक़ों पर आ जाता है जिससे कीचड़ और बीमारियां भी फैल जाती है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए और विशेष सफाई अभियान चलाकर जल निकास की तत्काल व्यवस्था की जाए।
सांसद के समक्ष आलू मण्डी के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि दुकानदारों ने अपने सामने मिट्टी डाल रखी है और चबूतरे बना लिए हैं, जिससे बारिश का पानी रुक जाता है। आलू मण्डी में एक साथ सफाई अभियान चलाया जाए ताकि पानी नाले में जा सके। सांसद ने एसडीएम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि लोगों की जनभावना देखते हुए समस्या का समाधान तत्काल किया जाए। जल भराव के लिए मेरे निवास पर कई लोगों ने शिकायत की है और शहर को एक स्वच्छता के स्थान पर ले जाकर जल भराव ना हो इस पर अधिकारी विशेष ध्यान दें ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके। इस अवसर पर सांसद के साथ नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु भदौरिया, भाजपा सुभाष मण्डल के अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू, वनखण्डेश्वर मण्डल अध्यक्ष अमित जैन, जिला कार्यकारिणी सदस्य सिद्धार्थ जैन एवं पार्षद हेमू राहुल जैन मौजूद रहे।