कलेक्टर की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

भिण्ड 24 जून। जिला चिकित्सालय भिण्ड की रोगी कल्याण समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस दौरान सिविल सर्जन सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।
रोगी कल्याण समिति की बैठक में जिला चिकित्सालय में नवीन बनाने, चिकित्सालय के पानी एवं सीवर निकासी समस्या के निदान, मरीजों को शुद्ध व शीतल पेयजल व्यवस्था, औषधियों, एक्स-रे फिल्म, कंज्यूमेबल्स सामग्री आदि सामग्री की आवश्यकता पूर्ति, भर्ती आंतरिक रोगियों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन की उपलब्धता, ओपीडी में आने वाले मरीजों को पंजीयन हेतु लाईन में लगने से बचने हेतु सुविधा प्रदान करने, गंभीर भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की उपलब्धता, नवीन ऑक्सीजन प्वाइंट लगवाने, फायर एक्सिटिंग्सर की आवश्यकतानुसार रिफिलिंग करने, गर्भवती महिलाओं को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई।