खराब ट्रक का पिछला हिस्सा चोरी, तीन संदेहियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 09 अक्टूबर। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पर्रायच से 22 चक्का ट्रक का पिछला हिस्सा चोरी हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर तीन संदेहियों के विरुद्ध धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी संतोष सिंह पुत्र रामसेवक सिंह उम्र 47 साल निवासी ग्राम इकहारा, थाना गिजुर्रा, जिला ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि गत एक अगस्त को उसका 22 चक्का ट्रक क्र. एम.पी.07 एच.बी.6808 में खराबी आ गई थी, तो उसने अपने ट्रक को ग्राम पर्रायच में रामबिहारी के घर के सामने खड़ा कर दिया था। जहां से कोई चार ट्रक का पिछला हिस्स चोरी कर ले गया। जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि उक्त कृत्य को संदेही ब्रिजेश पाल एवं पूर्व पार्टनर राजू जाट व जीतू जाट ने अंजाम दिया होगा।