इंटर कॉलेज दबोह में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 12 जनवरी। दबोह नगर के शा. हाईस्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विद्यालय के छात्रों को सूर्य नमस्कार कराया गया। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया, इसके पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के संदेश का वाचन किया गया तथा छात्रों को बताया गया कि भारत सरकार ने 1984 में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर घोषणा की थी कि हर 12 जनवरी को देश भर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

छात्रों को बताया गया कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षा का उद्देश्य युवाओं में नैतिक मूल्यों, शिक्षा और चरित्र विकास को बढावा देने पर था, उनके आदर्शों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह दिवस को मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में खेल-कूद कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य जेआर निराला, वरिष्ठ व्याख्याता दीपक शर्मा, व्यख्याता अजमेर सिंह कौरव, रजनीश गुप्ता, सुदामा रायपुरिया, राकेश कुमार झा, आरती दुबे, प्रेमसिंह बघेल, सविता जारोलिया, सियाराम दोहरे, श्याम बिहारी कुरेले आदि उपस्थित रहे।