सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें : कलेक्टर

समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 01 जनवरी। समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, विभागों के लंबित आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय, एसडीएम अटेर-गोहद पराग जैन एवं डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान केन्द्र एवं राज्य कि प्रमुख योजनाओं के लाभ से पात्र हितग्राहियों को समय सीमा में लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। शिविर दिनांक से पूर्व दिनों में गांव में मुनादी और प्रचार-प्रसार कर आमजन को योजनाओं की जानकारी, योजनाओं के लाभ एवं आयोजित शिविर के संबंध में अवगत कराएं। उन्होंने सभी नोडल विभागों के अधिकारियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।