विधायक नरेन्द्र सिंह ने 10 लाख की लागत से बने नालों का किया लोकार्पण

बिल्होरा पंचायत में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

भिण्ड, 01 जनवरी। भाजपा की मोदी सरकार पहली सरकार है जो गरीब हित के लिए जमीनी स्तर पर काम करते हुए घर-घर पहुंच कर हितग्राही को योजनाओं से जोड रही है। सोमवार को भिण्ड के बिल्होरा ग्राम पंचायत पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान यह बात विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कही। इस अवसर पर पंचायत सरपंच रामसिंह राजावत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह भदौरिया सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने बिल्हौरा पंचायत में 10 लाख की लागत से निर्मित किए जाने वाले नाले का भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि अब गांव को भी शहरों की तर्ज पर विकास की राह पर जोडने का संकल्प प्रदेश सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है। जिसके तहत मूलभूत सुविधाएं गांव में उपलब्ध कराई जा रही हैं। पिछले दो दशकों से प्रदेश भाजपा शासनकाल में लगातार विकास पथ पर आगे बढे रहा है। उन्होंने कहा कि अभी देश में कांग्रेस के शासनकाल में गरीब कल्याण को लेकर बनी योजनाएं कागजों में ही सिमट जाती थीं, लेकिन मोदी शासन में यह पहली सरकार है जो गांव, गरीब की चिंता करते हुए उन्हें सीधे योजनाओं से जोड कर लाभान्वित कर रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य घर-घर पहुंच कर पात्रों को शासन की योजनाओं का लाभ देना है। जिसमें प्रशासनिक अमला सीधे हितग्राही से संपर्क करते हुए उन्हें लाभ पहुंचा रहा है।
विभिन्न योजनाओं का लाभ आपके द्वार
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने ग्रामीणों को बताया कि वर्तमान में केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसमें आयुष्मान भारत योजना एक महती योजना के रुप में सामने आई है। जिसमें अभी तक कार्डधारी को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा था, लेकिन अब मोदी सरकार ने इलाज की राशि को बढा कर 10 लाख कर दिया है। इसके बाद अब गरीब व्यक्ति भी बडे से बडे अस्पताल में इस योजना के तहत मुफ्त इलाज लेने में सक्षम हुआ है। इसके साथ ही उज्जवला योजना, पीएम व सीएम आवास, लाडली लक्ष्मी, गरीबी रेखा कार्ड जैसी अन्य योजनाओं में पात्रता प्राप्त व्यक्ति को जोडते हुए उस तक लाभ पहुंचाया जा रहा है।