गोहद सड़क हादसे पर आखिरी मृतक की नहीं हो रही थी पहचान, डॉक्टर की सलाह काम आई
भिण्ड, 03 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर गोहद चौराहा थाना अंतर्गत घूम का पूरा पर हुई बस कंटेनर की भीषण टक्कर में सात लोग अपनी जान गवा चुके थे, जिसमें से छह लोगों की शिनाख्त हो गई थी, मगर सातवें व्यक्ति के शव की शिनाख्त करना पुलिस के लिए पहेली बना हुआ था। बस में पड़े वैग में मिले आधार कार्ड के आधार पर बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठे के निशान से जब जानकारी ली गई तब पता चला कि जिस मृतक की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी उसका नाम अक्षय कुमार पुत्र मंगेलाल डामर निवासी नासोली डामर पोस्ट शाहपुरनाउ हरदोई उत्तर प्रदेश है। पुलिस ने आधर कार्ड डाउनलोड कर उसमें दर्ज पते पर घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. आलोक शर्मा ने बताया पुलिस लगातार शव की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही थी। तब उन्होंने एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी को सलाह दी कि तीन वर्ष पहले भी अज्ञात शव की शिनाख्त करने के लिए बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग किया गया था, लेकिन अंगूठे का निशान साफ न आने से सफलता नहीं मिल सकी। डॉक्टर की सलाह पुलिस को सटीक लगी व बायोमेट्रिक मशीन के साथ चलाने वाले को लाया गया और शव का अंगूठा लगाकर आधार खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली, फिर भोपाल यूडीआई ऑफिस बात करने पर जानकारी मिली कि आधार न डालकर अंगूठा लगाया जाए, इस प्रक्रिया से आधार खुल गया और मृतक की शिनाख्त हो गई, आधार में दर्ज पते पर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।