शासकीय सेवकों के नाम पदस्थापना वाले विधानसभा क्षेत्र में जुडवाएं

विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुखों को लिखा पत्र

भिण्ड, 21 दिसम्बर। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दिशानिर्देशों के तहत भिण्ड जिले में भी एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के अनुसार निर्वाचक नामावली में मतदाताओं के नाम जोडने के लिए पुनरीक्षण संबंधी कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत शासकीय सेवकों के नाम उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जोडने का काम भी होगा, जहां उनकी पदस्थापना है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान अनेक कार्मिकों के नाम उनकी पदस्थापना स्थल की विधानसभा क्षेत्र में दर्ज न होने के कारण पोस्टल मतपत्र के उपयोग करने में कठिनाई का अनुभव किया गया था। शासकीय सेवक का सामान्य निवास उसकी पदस्थापना का मुख्यालय होता है। अत: उनका नाम उसी विधानसभा क्षेत्र में दर्ज होना आवश्यक है। इस सिलसिले में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पुलिस अधीक्षक व कमाण्डेट 17वी वाहिनी एसएएफ सहित समस्त कार्यालय प्रमुखों को पत्र लिखा है। कार्यालय प्रमुखों से कहा गया है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम पदस्थ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज कराएं। साथ ही इस आशय का प्रमाण पत्र भी जिला निर्वाचन कार्यालय में भिजवाएं।