भिण्ड, 20 दिसम्बर। सेवानिवृत्त एवं दिवंगत शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण करने के लिए जिला पेंशन कार्यालय में शिविर लगाए जा रहे हैं।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में स्थित सभी शासकीय विभागों के कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों का निराकरण इन शिविरों के माध्यम से कराएं। जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड में बुधवार से शुरू होकर 22 दिसंबर तक पेंशन निराकरण शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई पेंशन प्रकरण लंबित रहा तो संबंधित कार्यालय प्रमुख माह दिसंबर का अपना वेतन आहरित नहीं कर सकेंगे। यदि किसी प्रकरण में निराकरण न हो पाने का कोई समाधानकारक कारण है तो उसे कलेक्टर कार्यालय के ध्यान में लाया जाए।
निर्वाचन वाली पंचायतों में पांच जनवरी को सार्वजनिक अवकाश
भिण्ड। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत पंच एवं सरपंच पद का निर्वाचन पांच जनवरी 2024 को होगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में उप चुनाव होने हैं, उनमें निवासरत शासकीय एवं अद्र्धशासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए मतदान दिवस पांच जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।