रोजगार मेले का आयोजन गुरुवार को

भिण्ड, 20 दिसम्बर। आत्मनिर्भर मप्र निर्माण के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन 21 दिसंबर गुरुवार को जिला रोजगार कार्यालय किला परिसर भिण्ड में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक किया जा रहा है। जिसमें बेरोजगार युवकों एवं युवतियों की भर्ती हेतु पांच कंपनियां भागीदारी करेंगी।
जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि रोजगार मेले में जेव्ही मंघाराम फूड प्रालिग्वालियर, डीएम क्रिएशन प्रालि नोयडा, शिवशक्ति एग्रीटेट लिमि गुजरात, भारतीय जीवन निगम भिण्ड एवं गेल इण्डिया लिमि राघौगढ गुना, ट्रेनीवक्र्स सेल्समेन, डब्ल्पमेंट ऑफीसर आदि की भर्तियां करेंगी। जिसके लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा अलग-अलग नौ हजार 825 से 15 हजार 500 तक स्टाफण्ड दिया जाएगा। इच्छुक बेरोजगार युवक एवं युवतियां 10वीं, 12वीं आईटीआई एवं स्नातक उत्तीर्ण जिनकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक है। विभिन्न कंपनियों में भर्ती हेतु भाग ले सकते हंै।