कन्या हाईस्कूल आमलपुर में छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 16 दिसम्बर। शा. कन्या हाईस्कूल आमलपुर में शनिवार को छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आलमपुर थाना प्रभारी अभिषेक राय मौजूद रहे। जहां बच्चों ने थाना प्रभारी द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जबाव दिया, तो वहीं थाना प्रभारी ने भी बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए।
इस मौके पर थाना प्रभारी अभिषेक राय ने कहा कि हमें अपना लक्ष्य हासिल करना है तो प्रतिदिन कम से कम आठ से दस घण्टे अध्ययन करना होगा। उन्होंने छात्राओं को पुलिस के हेल्पलाईन की जानकारी दी और कहा कि आप लोगों को जहां पुलिस की आवश्यकता हो, पुलिस वहां मौजूद रहेगी। छात्राओं को महिला हेल्पलाईन 1090, चाइल्ड हेल्पलाईन नं.1098 एवं डायल 100 की जानकारी दी। इस दौरान थाना प्रभारी ने छात्राओं से चर्चा करते हुए कहा कि आप लोग बिना झिझक व डरे पुलिस की मदद ले सकते हैं। उन्होंने छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी और कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर सबसे पहले अपने माता-पिता या शिक्षक को बताओ और फिर भी अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो नि:संकोच पुलिस से सहायता लो। इसके साथ ही छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी भी दी। इस मौके पर प्राचार्य भरतशरण तिवारी, छोटेलाल सिहारे, इमरान खान, नीलेश राजपूत, मनोज दुबे, धर्मेन्द्र फडनीस, सुनीता त्रिपाठी, अनुराग छारी, अजीज पठान मौजूद रहे।