भिण्ड, 16 दिसम्बर। मप्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री के आदेश के परिपालन में थाना परिसर में स्थानीय सर्वसमाज के लोगों को बुलाकर शांति समिति की बैठक का अयोजन किया गया।
बैठक में थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव ने कहा कि क्षेत्र के मन्दिरों, मस्जिदों आए दिन बजने वाले लाउड स्पीकर पूरी तरह प्रतिबंध रहेंगे। क्षेत्र में धार्मिक स्थल सार्वजनिक स्थल निजी आवास एवं शादी समारोह में ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 के नियमों का पालन करना है। डीजे के लिए गाइड लाइन बताया कि धार्मिक स्थल सार्वजनिक एवं प्रयुक्त क्षेत्र वाले धार्मिक विस्तार यंत्र का उपयोग भी नियमों के अनुसार दो डीजे लाउड स्पीकर का उपयोग कर सकेंगे। शासन के आदेश के पालन न करने वालों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पडेगा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील करते हुए करते हुए कहा कि शांति बनाए रखें और सरकार का सहयोग करें। बैठक में धनंजय शर्मा ठेकेदार मालनपुर, रॉकी जैन, नौशाद खान सहित सर्वसमाज के आधा दर्जन लोग मौजूद रहे।