मेहगांव में कांग्रेस प्रत्याशी की आभार सभा आयोजित
भिण्ड, 16 दिसम्बर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे राहुल भदौरिया ने शिवशक्ति गार्डन मेहगांव में मतदाता आभार सभा का आयोजन किया। इस दौरान मेहगांव विधानसभा के मतदाता एकत्रित हुए।
इस दौरान राहुल भदौरिया ने कहा कि बेशक मैं यह चुनाव नहीं जीत सका, लेकिन जनता जनार्दन ने अपना अमूल मत देकर हमें अपना नेता स्वीकार कर लिया है। मेहगांव विधानसभा के 65 हजार लोगों ने हमें अपना मत देकर अपना आशीर्वाद दिया। इसलिए मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं मेहगांव विधानसभा का था, हूं और रहूंगा। उन्होंने कहा कि आप सब की लडाई पहले भी मैं लडता रहा हूं और आगे भी लडता रहूंगा। इस दौरान उन्होंने ईवीएम पर शंका जाहिर की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ईवीएम में गडबडी कर अपनी सरकार बना ली, जिसमें प्रशासन ने भाजपा का सहयोग किया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में जनता से भाजपा को मुंह तोड जबाव देने की अपील की।