भिण्ड, 16 दिसम्बर। गोहद विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चम्हेडी के हनुमान मन्दिर प्रांगण में सेवार्थ पाठशाला एवं सत्य सांई सेवा समिति के तत्वावधान में कृषि उपज मण्डी समिति गोहद के पूर्व अध्यक्ष रूपसिंह राणा की 38वीं पुण्यतिथि पर रतन ज्योति नेत्रालय के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र दंत परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की वंदना के बाद पौधारोपण कर किया।
नि:शुल्क शिविर में परीक्षण उपरांत चयनित मरीजों का मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण आपरेशन बिना टांका पद्धति द्वारा ग्वालियर में किए जाने हेतु मरीजों को चिन्हित किया। जिनका ऑपरेशन सोमवार को ग्वालियर अस्पताल में नि:शुल्क होगा। नेत्र, दंत परीक्षण एवं मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण आपरेशन हेतु मरीज को लाने ले जाने एवं भोजन की व्यवस्था एवं चश्मा, दवाईयां नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमिला गुर्जर रतन ज्योति चिकित्सालय से आए डॉक्टरों ने एक सैकडा से अधिक मरीज का नेत्र परीक्षण कर उपचार किया। आधा सैकडा मरीजों का ऑपरेशन ग्वालियर चिकित्सालय में होगा, जिसके लिए उन्हें चिन्हित किया गया है।
इस अवसर पर शिविर आयोजक दिलीप सिंह राणा ने कहा कि प्रतिवर्ष गांव में 10वीं एवं 12वीं कक्षा में प्रथम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को 11 हजार रुपए सहयोग राशि प्रदान होगी। इसके साथ ही पूरे गांव में सौर ऊर्जा से स्ट्रीट लाइट लगाई गई है, जिससे कि गांव में प्रकाश बना रहता है। समाज के लोगों को सामाजिक कार्यों में सहभागिता बनाए रखना चाहिए। कार्यक्रम में सेवार्थ पाठशाला के संयोजक ओपी दीक्षित, सुरेन्द्र मिश्रा, मलखान शर्मा, डॉ. नितेश शर्मा, रवि भारद्वाज, मनोज पाण्डे, मोहनलाल अहिरवार, विनोद भदौरिया, जेपी अग्रवाल, जगदीश शर्मा, सचिन कांकर, पटेल तोमर, दिलीप सिंह, धर्मेन्द्र राणा, राजू राणा, रविन्द्र राणा, जगदीश कुशवाह, मोनू राणा, विक्रम सिंह इत्यादि मौजूद रहे है।