भिण्ड, 14 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु एक समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने बैठक में समस्त कार्यक्रम अधिकारियों एवं प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकसित भारत सकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य से संबंधित समस्त इकाईयों द्वारा एक स्टाल पर उपस्थित रहकर वृद्धों, महिलाओं, बच्चों, युवाओं के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारिया उपलब्ध कराई जाए एवं विशेष रूप से टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान भारत कार्ड आदि कार्यक्रम संचालित किये जाए तथा समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों की आईईसी प्रदर्शित की जाए।
बैठक में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल गोयल, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ. एमएस राजावत, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके व्यास, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डी के शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुमित सिंह भदौरिया, आरएमओ डॉ. देवेश शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात उपाध्याय, ड्रग इंस्पेक्टर आकाक्षा गरुण, फूड इंस्पेक्टर रेखा सोनी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेश शर्मा मौजूद रहे।