मालनपुर में 29 फरवरी होगी श्रीमद् भागवत कथा
भिण्ड, 10 नवम्बर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में आगामी 29 फरवरी 2024 से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए कथा यजमान बाबूलाल, छोटेलाल, शोभाराम, रमेश चन्द्र गौड ने भागवताचार्य पं. नरेन्द्र गौड बांदीकुई को नारियल सौंपकर अनुमति ली।
श्रीमद् भागवत कथा के आयोजकों ने बताया कि आगामी 29 फरवरी 2024 गुरुवार से मालनपुर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। जो प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक चलेगी। भागवत कथा का शुभारंभ 29 फरवरी को भव्य कलश यात्रा एवं व्यास पूजन के साथ होगा एवं कथा का विश्राम छह मार्च को शुकदेव जी की विदायी के साथ होगा। सात मार्च को यज्ञ एवं पूर्णाहुति के पश्चात भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा।