सीईओ ने शत-प्रतिशत मतदान करने एवं लोगों को भी प्रेरित करने की दिलाई शपथ

ग्राम सरसई एवं ऊमरी में मतदाता जागरूक कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 09 नवम्बर। जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत गुरुवार को ग्राम पंचायत सरसई एवं ऊमरी में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणजनों से चर्चा कर बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में भिण्ड जिले में सबसे कम मतदान हुआ है, इसलिए इस बार कम मतदान होने के दंश को मिटाना है और अधिक से अधिक मतदान कराना है। जिससे भिण्ड का नाम पूरे प्रदेश में सबसे आगे हो, वैसे भी वीरों की भूमि है भिण्ड, यहां सबसे अधिक युवा सेना में जाते हैं और देश की सेवा करते हुऐ देश की शान बढा रहे हैं तो हम मतदान करने में पीछे क्यों हैं, आइए हम सब मिलकर शपथ लें कि भिण्ड में शत-प्रतिशत मतदान करेंगे साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। तत्पश्चात सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में आजीविका मिशन से डीपीएम अमृतलाल सिंह, एबीएम कुबेर नाथ त्रिपाठी, पुष्पेन्द्र सोनी, माध्यमिक शाला के शिक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता/ सहायिका, बीएलओ एवं सचिव ग्राम पंचायत उपस्थित रहे।