शिशु मन्दिर के भैया-बहनों ने आलमपुर में निकाली मतदाता जागरुकता रैली

भिण्ड, 09 नवम्बर। सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर द्वारा गुरुवार को आलमपुर नगर के प्रमुख मार्गों पर मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय के कक्षा 12वीं तक के सभी भैया-बहनों सहित आचार्य बंधु शामिल हुए।
मतदाता जागरुकता रैली शुरू होने से पहले सरस्वती शिशु मन्दिर के प्राचार्य एवं आचार्य बंधुओं ने विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जो बच्चों 18 वर्ष के हो चुके हैं और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो चुका है। वह बच्चें आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान वोट डालने अवश्य जाएं। इसके अलावा सभी बच्चें अपने आस-पास रहने वाले लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें।
इसके पश्चात विद्यालय परिसर से मतदाता जागरुकता रैली का शुभारंभ हुआ। मतदाता जागरुकता रैली विजय मंच, मैन बाजार, लहारिया मोहल्ला, तिवारी गली सहित अन्य मोहल्ले में होते हुए वापस राजवाडे के अंदर पहुंची। जहां पर रैली का समापन हुआ। मतदाता जागरुकता रैली के दौरान विद्यालय के भैया-बहनें हाथों में पोस्टर लिए सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, पहले करे मतदान इसके बाद करे जलपान सहित अन्य कई मतदाता जागरुकता के नारे लगाते हुए कतारवद्ध चल रहे थे।