भिण्ड, 09 नवम्बर। न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल गोहद में गुरुवार को बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा एवं स्टाफ के सहयोग से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए गए। जिसमें बच्चों द्वारा बनाए गए दीपक एवं कलाकृतियां बडी ही मनमोहक थीं और बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चे एवं उनके अभिभावकों के सहयोग से बच्चों ने अपने-अपनी दुकान लगाई और उन दुकानों को खाने पीने के लिए बच्चों के साथ अभिभावक भी आए और बाल दिवस के मेले का बच्चों ने कलाकृति का भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर स्कूल के संचालक कमलेश गौड ने बताया कि यह बाल मेला भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष में मनाया जाता है। कहते हैं नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था, इसीलिए 14 नवंबर को बाल दिवस का आयोजन किया जाता है। यह बाल मेला 14 नवंबर को होने वाला था, लेकिन दीपावली की छुट्टियों के कारण इसे नौ नवंबर को ही आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाहर से आए हुए मेहमानों द्वारा दुकानों का निरीक्षण किया गया और बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।