भिण्ड, 09 नवम्बर। भिण्ड विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने गुरुवार को ग्राम पुलावली में जनसंपर्क किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उसका साफा बांधकर एवं तलवार भेंटकर स्वागत किया।
कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सिंह ने जनसंपर्क के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला, वहीं आम जनता के साथ अपने पुराने संबंधों के आधार पर सहयोग करने की अपील की।