भिण्ड, 09 नवम्बर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत मोदी फैक्ट्री के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात 12:30 बजे के लगभग नेशनल हाईवे 719 मोदी फैक्ट्री के सामने अज्ञात वाहन के चालक ने मोटर साइकिल पर सवार होकर ग्वालियर से भिण्ड की ओर जा रहे आनंद भदौरिया निवासी ग्राम कोषण थाना सुरपुरा एवं उसके एक साथी टक्कर मार दी। जिनको 108 एम्बुलेंस से बिरला अस्पताल ग्वालियर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने आनंद भदौरिया को मृत घोषितकर दिया एवं साथी का इलाज चल रहा है। दुघटना में मृत व्यक्ति एवं उसका साथी पूर्व में मुंबई में आईसीसी बैंक में नौकरी करते थे, जो ग्वालियर से अपने गांव कोषण जा रहे थे। थाना मालनपुर प्रभारी ने रात्रि में ही तत्काल पुलिस स्टाफ भेज करके उनको ग्वालियर चिकित्सा हेतु भिजवाया।