ग्वालियर विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ रहा है : ऊर्जा मंत्री तोमर

– ऊर्जा मंत्री ने उप नगर ग्वालियर में किया विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण

ग्वालियर, 19 अगस्त। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को उप नगर ग्वालियर के वार्ड क्र.31 में नवीन पार्क लोकार्पण, सीमेंट कांक्रीट रोड तथा नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने ग्वालियर को स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाने पर जोर देते हुए कहा कि आपका यह सेवक आप सभी के मान सम्मान में किसी तरह की कोर कसर नहीं छोडेगा।
इस मौके पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हमारा ग्वालियर बदल रहा है, अब ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर एक बनाना है। उन्होंने कहा कि आप सभी साक्षी हैं कि पहले ग्वालियर उप नगर की क्या स्थिति थी, लेकिन आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग के कारण ग्वालियर की तकदीर और तस्वीर बदली है और वह समय अब दूर नहीं है, जब ग्वालियर का नाम पूरे सम्मान के साथ विकसित शहरों की श्रेणी में लिया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर उप नगर की आरपी कॉलोनी वार्ड क्र.31 में 61 लाख की लागत से निर्मित नवीन पार्क का लोकार्पण, 38 लाख 39 हजार 874 रुपए की लागत से लक्ष्मण पुरा में निर्मित होने वाली सीमेंट कांक्रीट रोड तथा साढे 48 की लागत से लक्ष्मण पुरा में नाला निर्माण का भूमिपूजन करते हुए कहा कि इस परियोजना के माध्यम से स्वच्छ वातावरण तथा आवागमन की सुविधा में सुधार होगा।
इस अवसर पर पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष कमल माखीजनी, पार्षद अंजना हरीबाबू शिवहरे, महाराजा मानसिंह तोमर मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद, नगर निगम अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता, कार्यपालन यंत्री सुशील कटारे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के नोडल अधिकारी लल्लन सेंगर सहित जिला प्रशासन, नगर निगम, विद्युत वितरण कंपनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भाजपा के सभी मण्डल अध्यक्ष तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।