भिण्ड, 09 नवम्बर। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती 10 नवंबर को भिण्ड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेगी। इस संबंध में बसपा प्रत्याशी के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बसपा सुप्रीमो 10 नवंबर को हेलीकॉप्टर द्वारा लहार आएंगी। इस दौरान वह बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह के समर्थन में दोपहर 11 बजे लहार के भाटनताल मैदान आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी। जनसभा में बसपा मप्र के सभी वरिष्ठ नेताओं के अलावा उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य इंजीनियर रामजी गौतम भी मौजूद रहेंगे।