जिपं अध्यक्ष कामना सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क में राकेश शुक्ला के लिए मांगे बोट

भिण्ड, 31 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश शुक्ला के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सुनील सिंह भदौरिया ने गांव-गांव घर-घर जाकर बोट मांगे। कामना सिंह ने महिलाओं से चर्चा के दौरान प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए महिलाओं को लखपति योजना की जानकारी बिस्तार से बताई, महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने भाजपा सरकार की महति योजना से अवगत कराया।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र व क्षेत्रवासियों को उत्थान के लिए हरदम तत्पर रहूंगा। मेरे रक्त की एक-एक बूंद पर क्षेत्र और क्षेत्र वासियों का पूर्ण अधिकार है। आप सबके अधिकार सुरक्षित हों इसके लिए राकेश शुक्ला सदैव आपके साथ खडे रहने के लिए तत्पर रहेगा। भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला ने जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सुनील सिंह भदौरिया, पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थकों के साथ ग्राम जोधापुरा, खारीपुरा, बिजयपुरा, हंसपुरा, गढी, खैरिया थापक, सूरजपुरा, भोपतपुरा, ज्ञानंदपुरा में जनसंपर्क किया।