भिण्ड, 30 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा भेजे गए प्रेक्षकों का भिण्ड जिले में आगमन हो गया है, भिण्ड जिले में निर्वाचन प्रेक्षकों के द्वारा कंट्रोल रूम और मतगणना स्थल का व्यापक रूप से निरीक्षण किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे भिण्ड जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए आए, भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक पंकज यादव सीनियर आईएएस, गोहद क्षेत्र के प्रेक्षक नवदीप शुक्ला आईएएस और मेहगांव क्षेत्र के प्रेक्षक कृष्ण कुमार सिंह आईएएस ने आईटीआई परिसर का भ्रमण कर मतदान सामग्री वितरण, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के साथ अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री ने समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी प्रेक्षकों को दी।
प्रेक्षकों ने समस्त व्यवस्थाओं को देखकर संतोष जाहिर किया है, इसके साथ ही निर्देश दिए हैं कि पूरे परिसर में पर्याप्त रूप से वेरीकेटिंग की जाए। रात्रि में बिजली के लिए व्यापक इंतजाम किया जाए। बैकअप के लिए जनरेटर सेट लगाए जाएं। पार्किंग के लिए जगह चिन्हित कर ली जाए, साफ सफाई की विशेष व्यवस्थाएं हो और इसके साथ प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन के सामग्री वितरण और जमा होने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जाएं। उन्होंने मतगणना किए जाने वाले हाल का भी निरीक्षण किया गया और सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।