भिण्ड, 26 अक्टूबर। पावई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ऐंहतार में आंगनबाडी के कुआं में गिरने से एक विवाहित युवती की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भूरे पुत्र हमीन शाह उम्र 33 साल निवासी ऐहतार ने गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि निशा बानो पत्नी फिरोज शाह उम्र 19 साल निवासी पहाडगढ मुरैना, हाल ग्राम ऐहतार गांव की आंगनबाडी के कुए में गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कुए से निकलवाकर पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।