भिण्ड, 26 अक्टूबर। जिले के गोरमी एवं देहात थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से किशोर एवं बालक के अगवा होने के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 363 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना पुलिस को फरियादी नीलेश पुत्र इन्द्रपाल सिंह भदौरिया उम्र 36 साल निवासी ग्राम मानहड ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर में उसका 13 वर्षीय भतीजा सोमसिंह पुत्र जितेन्द्र सिहं भदौरिया बिना बताए घर से कहीं चला गया। जो वापिस नहीं लौटा। आस-पासं गांव तथा रिश्तेदारी में तलाश करने पर उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। फरियादी शंका जाहिर की है कि उसके भतीजे को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा। इसी प्रकार देहात थाना पुलिस को फरियादी मनीष पुत्र राजेश सिंह भदौरिया उम्र 33 साल निवासी बरुआ नगर भिण्ड ने बताया कि उसके मामा का लडका मंदु उर्फ उपेन्द्र पुत्र धीरेन्द्र सेंगर उम्र 11 साल बुधवार की शाम को बिना बताए घर से कहीं चला गया। जो वापिस नहीं लौटा। आस-पासं गांव तथा रिश्तेदारी में तलाश करने पर उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। फरियादी शंका जाहिर की है कि उसके मामा के लडके को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा।