कट्टा-कारतूस सहित युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

भिण्ड, 26 अक्टूबर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत लहार रोड समीर नगर भिण्ड से पुलिस ने कट्टा-कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 25(1बी)ए आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को बुधवार की शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि लहार रोड समीर नगर भिण्ड में लल्लन भदौरिया की गली के पास एक व्यक्ति बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया और उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिन्दा राउण्ड बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सचिन जाटव निवासी वार्ड क्र.16 गोहद बताया है।