डाक मतपत्र के संबंध में प्रशिक्षण शुक्रवार को

भिण्ड, 26 अक्टूबर। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने बताया कि भिण्ड जिले के अटेर, भिण्ड, मेहगांव, गोहद एवं लहार विधानसभा निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए जिले की समस्त विधानसभाओं के डाक मतपत्र/ ईडीसी एवं चिन्हित प्रति तैयार करने के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत सभागार भिण्ड में 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से दो बजे संबंधित टीम को सौंपें गऐ दायित्वों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण राज्य एवं जिला सतरीय मास्टर टे्रनर्स देंगे। संबंधित टीम प्रशिक्षण हेतु निर्धारित समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें साथ ही डाक मतपत्र भरने हेतु समस्त अधिकारी प्रशिक्षण में दो फोटो, इपिक कार्ड एवं आदेश की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लेकर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।