39 हजार की अवैध शराब सहित 13 आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 25 अक्टूबर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों 39 हजार से अधिक की अवैध शराब सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार उनके विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार ऊमरी थाना पुलिस को मंगलवार की देर शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम सिकाहटा में टावर के पास रोड पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्जे से 100 क्वार्टर देशी शराब कीमत आठ हजार रुपए की बरामद की है। पूछातछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम कृपाराम पुत्र लोटन जाटव निवासी ग्राम सीगंपुरा बताया है।
इसी प्रकार भारौली थाना पुलिस ने भिण्ड-भारौली तिराहा रोड सीताराम पुरा तिराहे के पास से आरोपी बुद्धसिंह उर्फ बुद्दे पुत्र रामलखन कुशवाह निवासी ग्राम सीतारामपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 78 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 5460 रुपए की बरामद की है। अमायन थाना पुलिस ने दयाल सिंह का पुरा ग्राम गहेली के पास पुलिया से आरोपी राजू पुत्र निवसाई बाथम उम्र 27 साल निवासी दयाल सिंह का पुरा गहेली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत पांच हजार रुपए की बरामद की है। मेहगांव थाना पुलिस ने मौ-मेहगांव रोड ग्राम पिपरौली के बंबा से आरोपी रामभरत उर्फ गजेन्द्र पुत्र सामंत तोमर उम्र 45 साल निवासी ग्राम हंसपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 2500 रुपए की बरामद की है। गोहद चौराहा पुलिस ने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर सोनू ढावा के सामने से आरोपी कल्लू पुत्र रामकिशन कुशवाह उम्र 25 साल निवासी वार्ड क्र.10 गोहद चौराहा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 2400 रुपए की बरामद की है। रौन थाना पुलिस ने ग्राम विस्वारी मोड के आगे शा. स्कूल के सामने से आरोपी राकेश पुत्र नाथूराम गुप्ता उम्र 63 साल निवासी ग्राम विस्वारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 24 क्वाटर देशी मदिरा कीमत 2320 रुपए की बरामद की है। गोरमी थाना पुलिस ने सिलौली रोड पर शिव ईंट भट्टा के सामने गोरमी से आरोपी भानूप्रताप उर्फ कलियान पुत्र गजेन्द्र भदौरिया निवासी ग्राम सिलौली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 2300 रुपए की बरामद की है। नयागांव थाना पुलिस ने मधुपुरा शराब ठेला के पास से आरोपी ओमप्रकाश पुत्र मुन्नालाल दौहरे निवासी ग्राम बरहीयन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 2100 रुपए की बरामद की है। बरासों थाना पुलिस ने ग्राम सायना में स्कूल के सामने रोड से आरोपी अजमेर पुत्र फोदल कुशवाह उम्र 27 साल निवासी ग्राम कनाथर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 23 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1840 रुपए की बरामद की है। गोहद थाना पुलिस ने बंध पुल के पास गोहद से आरोपी शिवम पुत्र रामजीलाल खटीक निवासी वार्ड क्र.चार खटीक मोहल्ला गोहद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1600 रुपए की बरामद की है। अटेर थाना पुलिस ने बिजली घर के पास ग्राम चक गोहदूपुरा से आरोपी कैलाश नारायण पुत्र रामनाथ सिंह निवासी ग्राम चक गोहदूपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1470 रुपए की बरामद की है।
वहीं बुधवार की दोपहर में रावतपुरा थाना पुलिस ने मिहोनी तिराहे के पास से आरोपी ओमप्रकाश पुत्र रामकिशन विश्वकर्मा उम्र 62 साल निवासी ग्राम चिरावली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 2560 रुपए की बरामद की है। बरोही थाना पुलिस ने कुशवाह पेट्रोल पंप के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड से आरोपी कमलेश पुरोहित उम्र 35 साल निवासी ग्राम अमलेटी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 24 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1680 रुपए की बरामद की है।