अभी तक शस्त्र जमा नहीं किए जाने वालों के शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त

कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक से मांगी जानकारी

भिण्ड, 25 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने निर्देश दिए हैं कि भिण्ड जिले में जिन शस्त्र लाइसेंसियों ने अपने शस्त्र 25 नवंबर तक जमा नहीं किए हैं, उनके शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। एसपी भिण्ड से ऐसे शेष रहे समस्त शस्त्र लाइसेंसियों की जानकारी चाही गई है। जिनके द्वारा अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं किए गए हैं, उन समस्त लाइसेंसियों की जानकारी प्राप्त होने पर शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एव निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु काननू व्यवस्था की दृष्टि से भिण्ड जिला अंतर्गत समस्त शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जाकर संबंधित लाइसेंसियों को अपने शस्त्र संबंधित थाना एवं वैध आम्र्स डीलरों की सेफ कस्टडी में तत्काल रूप से जमा कराए जाने के निर्देश जारी किए गए थे, समय सीमा निकल जाने के बाद जिन लाइसेंसी ने शस्त्र जमा नहीं किए हैं उनके विरुद्ध लाइसेंसी निरस्त किए जाने की कर्रवाई की जाएगी।