मौ में विशाल भण्डारे के साथ हुआ श्रीराम कथा का समापन

भिण्ड, 25 अक्टूबर। जागा सरकार हनुमान मन्दिर पर चल रही श्रीराम कथा का मौ नगर सहित आस-पास गांवों में धुआं बंद का निमंत्रण के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता वीरेन्द्र सिंह यादव लोहरपुरा मौ थे।

द्वारकापुरी से बरुआ तालाब जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण, लोग परेशान

मौ। नगर वार्ड क्र.13 द्वारकापुरी से बरुआ तालाब जाने वाले आम रास्ते पर कुछ दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इसकी शिकायत मौ तहसीलदार को एक दर्जन से अधिक लोगों ने तहसील पहुंच ज्ञापन देकर की। ज्ञापन सौंपने वालों में बलवीर यादव, नरेश पाण्डे, गिरजा शंकर, मेवाराम, हरवीर यादव, शिवनारायण, पवन यादव, श्रीकृष्ण ओझा, कैलाश राठौड, आबिद खान आदि शामिल हैं।