भिण्ड, 16 अक्टूबर। शासन के आदेश को दरकिनार रख पटवारी हावी होते दिख रहे हैं। लहार तहसील के अधिकांश हल्कों पर आदेश के बावजूद पटवारी काम पर नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे किसान अपने जरूरी कार्य करवाने के लिए परेशान हो रहा है।
लहार तहसील की ररुआ नं.दो पंचायत के ग्रामीण धीरेन्द्र सिंह, घनशाम, शैलेन्द्र कौरव, मुकेश कुमार एवं करण पाल ने हल्का पटवारी मनोज पाराशर की शिकायत करते हुए कहा है कि पटवारी कभी भी सोमवार एवं गुरूवार को पंचायत में नहीं आते हैं एवं माह में मुश्किल से एक-दो बार आकर चले जाते हैं। जिससे हम ग्रामाणों को खासी समस्या का सामना करना पड रहा है। इसके अलावा जब पटवारी को फोन लगाया जाता है तो अधिकांश समय वह बंद ही मिलता है या वह कॉल रिसीव नहीं करते हैं।
इनका कहना है-
पटवारी का मुख्यालय पर न पहुंचना बडी लापरवाही है। तहसीलदार लहार को उक्त पटवारी पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा।
नवनीत शर्मा, एसडीएम लहार