स्वीप गतिविधि के तहत दीवारों पर लिखे गए जागरुकता संबंधी नारे
भिण्ड, 13 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मतदाता जारुकता को लेकर जिले में स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिसमें मतदाताओं को मतदाता जागरुकता संबंधी जानकारियां प्रदान कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिले की सभी विधानसभाओं के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा दीवार लेखन के माध्यम से मतदाता जागरुकता को लेकर लेखन कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत मतदाता जागरुकता से संबंधित नारे दीवारों पर लिखे जा रहे हैं। ‘सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो’, ‘वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’, लाना नहीं नियत में खोट नोट से बढकर होता है वोट, इस तरह के मतदाता जागरुकता के नारों को दीवारों पर लिखकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।