भिण्ड, 13 अक्टूबर। जिले के बरोही एवं गोहद थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गाली-गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल सात आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार बरोही थाना पुलिस को फरियादी संजय कुमार पुत्र श्रीकृष्ण दर्जी निवासी ग्राम मदनपुरा ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम को घरेलू विवाद को लेकर आरोपी धर्मेन्द्र दर्जी ने गांव में सतीश के घर के पास घेर कर उसके साथ गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उधर गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बडैरा में दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें प्रथम पक्ष के फरियादी कालीचरन सिंह पुत्र जगराम सिंह बघेल उम्र 45 साल ने पुलिस को बताया कि गांव में ही रहने वाले आरोपीगण भारत पुत्र लायकराम, रामवीर पुत्र भारत सिंह, मानसिंह पुत्र रामप्रकाश बघेल ने मामूली विवाद को लेकर उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट धारा 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी मानसिंह पुत्र रामप्रकाश बघेल उम्र 37 साल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगण कालीचरन, बंटी पुत्र नारायण, दिव्यांश पुत्र कालीचरण बघेल के विरुद्ध धारा 323, 294, 34 भादंवि के तहत क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।