10 हजार के ईनामी बदमाश को लहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिण्ड, 12 अक्टूबर। एएसपी भिण्ड संजीव कुमार पाठक के निर्देशन में इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में लहार थाना पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश को स्योंढ़ा रोड से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एसडीओपी लहार रविन्द्र विलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक वरुण तिवारी को थाना क्षेत्रांतर्गत गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बरासों थाने के अपराध क्र.65/23 धारा 25(1)ए, 5, 25(1-वी)ए, 3, 26 का आरोपी स्योंढ़ा रोड लहार से निकलने वाला है। सूचना को थाना प्रभारी लहार ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर, मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान स्योंढ़ा रोड के लिए रवाना हुए, जहां पहुंचकर देखा कि आरोपी कहीं जाने की फिराक में खड़ा था। पुलिस टीम ने आरोपी को चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम लोकेन्द्र सिंह पुत्र वीरसिंह गुर्जर उम्र 38 साल निवासी ग्राम बरासों बताया है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक वरुण तिवारी, थाना प्रभारी बरासों उपनिरीक्षक सीपीएस चौहान, प्रधान आरक्षक जुगराज चौहान, संजय शर्मा, आरक्षक सत्येन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही है।