भिण्ड, 12 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी की संस्थापक सदस्य राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धनवंतरी बाई धर्मशाला में उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य सिद्धार्थ जैन ने कहा कि राजमाता सिंधिया ने अपने त्याग और राष्ट्रभक्ति से देश की राजनीति को नई दिशा प्रदान की। राष्ट्र व विचारधारा के प्रति उनका समर्पण वंदनीय था। आपातकाल के समय लोकतंत्र को बचाने के लिए उन्होंने अत्याचारी शासन की घोर यातनाएं सही। भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया के पास धन वैभव की कोई कमी नहीं थी, लेकिन उन्होंने अपना जीवन गरीब लोगों के लिए समर्पित कर दिया था। राजमाता विजयाराजे सिंधिया भारतीय राजनीति में शुचिता-संजीदगी की प्रतीक एवं अपने उदार एवं प्रभावी व्यक्तित्व के लिए प्रसिद्ध, एक जाना माना नाम रहीं।
इस अवसर पर ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, आभा जैन, अनिल सिंह कुशवाह, रविन्द्र नरवरिया, डॉ. तरुण शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह राजावत टंटी, रश्मि खटीक, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप टीपू भदौरिया, अमित जैन, शेरू पचौरी, शेखर खटीक, बच्चा सिंह राजावत, धीरज चौधरी, अवनीश त्रिपाठी, विष्णु शर्मा, दीपू कुशवाह, बंटी गौर, सौरभ जैन, राकेश जैन, पवन जैन, देवेन्द्र जैन बल्ली, अनिल जैन छोटे, रायसिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।