मिहोना/भिण्ड, 12 अक्टूबर। किसानों की आय और तिलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए एफपीओ ने बड़ा निर्णय लिया है, अब ब्लॉक में एफपीओ के किसानों को बीज किट्स मुफ्त में बांटे जाएंगे। एफपीओ और कृषि विभाग मिलकर इस कार्ययोजना को सफल बनाएंगे। जिसकी शुरुआत गुरुवार को मिहोना स्थित एफपीओ कार्यालय से की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी रौन शरद त्रिपाठी एवं एफपीओ प्रबंधक प्रशांत सिंह की उपस्थिति में लगभग दस से अधिक गांवों के किसान सदस्यों को मिनी किट का वितरण किया गया।
एसएडीओ शरद त्रिपाठी ने बताया कि सरसों बीज मिनी किट जिसमें बीस क्विंटल प्रति हेक्टेयर से अधिक उत्पादकता की उच्च उपज देने वाली किस्मों के बीज शामिल हैं, इनको बांटने का मुख्य उद्देश्य किसानों की आमदनी एवं तिलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ाना है। एफपीओ के प्रबंधक प्रशांत सिंह ने बताया कि मिनी किट का वितरण अब गांव स्तर पर किया जाएगा, जिसमें सभी गांवों के एफपीओ के किसानों को सरसों बीज मिनी किट प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में विकास सिंह, रज्जन सिंह, संजय सिंह, लोकेन्द्र सिंह, मुकेश शर्मा सहित एक दर्जन गांवों के किसान उपस्थित थे।