जातिगत आधार पर न करे मतदान : शिवम चौधरी

भिण्ड, 12 अक्टूबर। सामाजिक संगठन जनशक्ति विकास परिषद ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया। जिसके तहत मेहगांव नगर के वार्ड क्र.12 में परिषद के कार्यकर्ताओं ने निष्पक्ष मतदान करने को लेकर युवा मतदाताओं को शपथ दिलाई। शपथ दिलाते हुए परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट शिवम चौधरी ने युवाओं से आग्रह किया कि हम युवा पीढ़ी ही हमारे देश का भविष्य है और अच्छे प्रतिनिधि के चुनाव से ही देश व प्रदेश के अच्छे भविष्य का निर्माण होगा और अच्छे प्रतिनिधि को चुनने का अधिकार हम युवा मतदाताओं के पास है। इसलिए हमें आगामी चुनाव में अपने विधानसभा प्रतिनिधि का चुनाव बिना जातिगत आधार पर करना है, हमें ऐसे व्यक्ति या ऐसे राजनीति दल का चुनाव है जो राष्ट्रहित की बात करे, क्योंकि हम सबसे ऊपर हमारा राष्ट्र है और राष्ट्र मजबूत होने पर ही हम सभी प्रदेश वासी मजबूत होंगे। शपथ लेने वालों में मुमताज खान, वकील कुशवाह, छोटू खान, सचिन टीकेत, राकेश महंत, आजम खान, सोनू गिरी आदि प्रमुख हैं।