बस की टक्कर से एक व्यक्ति घायल, मामला दर्ज

भिण्ड, 10 अक्टूबर। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर हाइवे पर सडक पार कर रहे एक व्यक्त को बस ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बस चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी महावीर सिंह पुत्र छोटेसिंह तोमर उम्र 20 साल निवासी ग्राम रछेड थाना महुआ बताया कि गत दो अक्टूबर को उसके चाचा भिण्ड-ग्वालियर रोड पर मटरू पंचर वाली की दुकान के सामने सडक पार कर रहे थे, तभी बस क्र. एम.पी.06 पी.0533 के चालक ने तेजी व लापरवाही से बस चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।