मारपीट के दो मामलो में चार आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 10 अक्टूबर। जिले के मौ एवं ऊमरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल चार आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मौ थाना पुलिस को फरियादी महाराज सिंह पुत्र पातीराम कुशवाह उम्र 50 साल निवासी ग्राम रूपावई ने बताया कि सोमवार की शाम को पुरानी रंजिश के चलते गांव में रहने वाले आरोपीगण सत्यवीर एवं साहब सिंह कुशवाह ने उसके घर के सामने गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। इधर ऊमरी थाना पुलिस को फरियादी कुलदीप पुत्र दुर्गाप्रसाद उम्र 31 साल निवासी ग्राम खैरा ने बताया कि गत रविवार को गांव में रहने वाले आरोपीगण राधामोहन एवं राधेश्याम पुत्रगण श्रीनारायण शर्मा उसके घर के सामने नाली खोद रहे थे। जब फरियादी ने नाली खोदने से मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौज किया। फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।