भिण्ड, 08 अक्टूबर। प्रदेश सरकार द्वारा आलमपुर कस्बे में सोनभद्रिका नदी पर नवीन उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया गया है। नवीन पुल लगभग बनकर तैयार हो चुका है और इस समय नवीन पुल के दोनों ओर मिट्टी का भराव कर सडक को पुल से जोडने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी माह नवंबर-दिसंबर तक सोनभद्रिका नदी के नवीन पुल पर वाहन फर्राटे भरने लगेंगे।
विदित हो कि आलमपुर कस्बे में सोनभद्रिका नदी पर रपटानुमा छोटा पुल बना हुआ था। जो वर्षों पुराना होने के कारण जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका था और बारिश के दिनों में सोनभद्रिका नदी का जल स्तर बढने के कारण डूब जाता था। जिससे आलमपुर रतनपुरा मुख्य मार्ग पर दो-तीन दिन तक वाहनों का आवागमन थम जाता था। आलमपुर क्षेत्र के लोगों की इस महत्वपूर्ण समस्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आलमपुर में सोनभद्रिका नदी पर नवीन उच्च स्तरीय पुल के निर्माण हेतु 748.87 लाख रुपए स्वीकृत किए थे और नवीन पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2021 में ठेकेदार के माध्यम से शुरू कराया गया था। आलमपुर कस्बे में सोनभद्रिका नदी पर नवीन उच्च स्तरीय पुल का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है और इस समय पुल के दोनों ओर मिट्टी का भराव कर सडक को पुल से जोडने और पुल के समीप सडक के किनारे सीसी रोड का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी माह नवंबर-दिसंबर तक सोनभद्रिका नदी के नवीन पुल पर वाहन फर्राटे भरने लगेंगे।
आलमपुर में सोनभद्रिका नदी पर नवीन उच्च स्तरीय पुल निर्माण के पश्चात आलमपुर रतनपुरा मार्ग से लहार, दबोह, भाण्डेर, समथर, मौठ, कोंच, उरई, जालौन, चिरगांव, झांसी इत्यादि स्थानों के लिए गुजरने वाले वाहन चालकों के साथ-साथ आलमपुर के आसपास के सैकडों गांव के उन लोगों की एक बडी समस्या का समाधान हो गया। जिन्हें बारिश के दिनों में छोटा पुल डूबने के पश्चात परेशानी का सामना करना पडता था।
खिरिया घाट पर पुल बनने से ग्रामीणों को मिली बडी राहत
आलमपुर कस्बे में स्थित सोनभद्रिका नदी के खिरिया घाट पर भी राज्य सरकार द्वारा लाखों रुपए की लागत से स्टॉप डैम एवं पुल निर्माण का कार्य कराया गया है। जो आवागमन के लिए चालू हो चुका है। सोनभद्रिका नदी के खिरिया घाट पर स्टॉप डैम एवं पुल के निर्माण के पश्चात खिरिया, भांपर, बिशेपुरा जौरी, उडी, महादुआ, सहित करीब दो दर्जन गांव के लोगों को खिरिया होते हुए सीधे आलमपुर आने-जाने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। जबकि पूर्व में इन गांव के लोगों को काफी चक्कर लगाकर आलमपुर आना-जाना पडता था।
इनका कहना है-
सोनभद्रिका नदी पर पुल बनकर तैयार हो चुका हैं सडक के लिए मिट्टी का भराव चल रहा है। इसके अलावा सर्विस रोड का भी काम तेजी से चल रहा है। हमारी कोशिश है कि दीपावली के पहले नवीन पुल से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाए।
राजेन्द्र सिंह भदौरिया, ठेकेदार