भिण्ड, 08 अक्टूबर। फूफ थाना क्षेत्र के ग्राम सकराया में मामूली विवाद पर चार लोगों ने एक राय होकर एक युवक को पिस्टल से गोली मार दी। गोली उसके बाएं हाथ की बाजू में आगे से लगी और पीछे निकल गई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने सकराया गांव निवासी चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास एवं अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक दिनेश पुत्र देवीत जाटव उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र.आठ फूफ ने थाना पुलिस को बताया कि शनिवार की देर शाम वह मोटर साइकिल से फूफ के लिए वापस लौट रहा था। सकराया गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर स्थित हनुमान मन्दिर के पास रुका। उसके साथ बैठा कुलदीप जाटव शौच के लिए एक खेत में चला गया। इसी बात पर वहां मौजूद सुभाष, अजय, राहुल एवं अंकुर जातिगण उपाध्याय निवासीगण ग्राम सकराया आ गए और विवाद करने लगे। इसी बात को लेकर उन लोगों ने एकराय होकर जातिगत गालियां देते हुए पिस्टल से गोली चला दी, जो उसके बाएं हाथ की बाजू में आगे से लगी और पीछे निकल गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 294, 34 भादंवि, 3(2)(बी) 3(1)(द) 3(1)(ध) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध क्र.154/23 पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है। उधर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।