भिण्ड, 08 अक्टूबर। दबोह नगर की समाजसेवी संस्था मुरली मनोहर सेवा मण्डल द्वारा आगामी 13 नवंबर को सिद्ध स्थल मां रतनगढ धाम जाने वाले श्रृद्धालुओं के लिए विशाल भण्डारा आयोजित किया जाना है। जिसके लिए आयोजित बैठक में संस्था के पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य मौजूद रहे और सभी को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गईं।
संस्था अध्यक्ष अर्पित गुप्ता ने बताया कि मुरली मनोहर सेवा मण्डल द्वारा नौवां विशाल भण्डारा आयोजित होने जा रहा है। जिसके लिए मण्डल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं आमजन से सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में तय हुआ कि कार्यक्रम में डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी, जो पैदल रतनगढ धाम जाने वाले श्रृद्धालुओं का परीक्षण करेगी और जरूरत लगने पर उन्हें उपचार भी देगी। यह भण्डारा कोंच रोड तिराहे पर आयोजित किया जाएगा। बैठक में संजय गुर्जर, राधे अग्रवाल, परमाल गुर्जर, अर्पित गुप्ता, हिमांशु गुप्ता (बिट्टू), प्रतीक गुप्ता, संजय गुप्ता (परा), हिमांशु गुप्ता (ईलू), मोहित गोस्वामी, श्याम कोठारी, रवि गुप्ता (मेडिकल), मनीष गुप्ता, अनिल गुप्ता (परा), टिंकू कुरेले, शशांक बुधौलिया, विकास दुबे, राजभुवन यादव, शिवकुमार गुप्ता (परा), विनय गुप्ता (परा), सोनू गुप्ता (मैथाने), चिराग गुप्ता (गोलू) आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।