भिण्ड, 06 अक्टूबर। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका और एल्सेवियर ने विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत प्रभावशाली वैज्ञानिकों की सूची में स्कूल ऑफ फार्मेसी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के डॉ. मुकेश चन्द्र शर्मा को लगातार दूसरी बार शामिल किया गया है। वे जिला अस्पताल के एक्स-रे विभाग से सेवानिवृत्त आर्यनगर भिण्ड निवासी सुरेश शर्मा के पुत्र हैं।
यहां बता दें कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका और यूरोप के नीदरलैण्ड स्थित प्रकाशन कंपनी एल्सेवियर, जो दुनियां के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची प्रकाशित करती है, जिनके शोध को अक्सर आगे के अध्ययन के लिए उद्घृत किया जता है। सूची हाल ही में चार अक्टूबर को जारी की गई है, जिसमें 22 विषयों में काम करने वाले वैज्ञानिकों और 174 उप-विषयों में वर्गीकृत कार्यों को शामिल किया गया है। डॉ. मुकेश चन्द्र शर्मा के अनुसंधान विशेषज्ञता क्षेत्रों में क्लीनिकल मेडिसिन, फार्माकोलॉजी और बीओमोल्क्युलर केमिस्ट्री शामिल है। डॉ. शर्मा कैंसर, डायविटीज और आर्थराइटिस क्षेत्रों में अनुसंधान कर रहे हैं। उनके चार इंडियन पेटेंट, 36 बुक चैप्टर और 80 से ज्यादा शोधपत्र थॉमसन रॉयटर्स इंडेक्स के हाई इम्पैक्ट फैक्टर जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. शर्मा को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नईदिल्ली द्वारा सम्मानित यूजीसी रिसर्च अवॉर्ड 2014 और विश्वविद्यालय द्वारा भी 2018 में अनुसंधान के लिए सम्मानित किया जा चुका है।