जिला निर्वाचन अधिकारी ने एपीसी को दिया कारण बताओ नोटिस

24 घण्टे में स्पष्टीकरण सप्रमाण प्रस्तुत करने निर्देश

भिण्ड, 06 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने एपीसी रमसा, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिण्ड को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर सप्रमाण सहित जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एपीसी संजीव दूरबार की ड्यूटी डीईओ कार्यालय से टीम प्रभारी के रूप में जिला आपदा नियंत्रण एवं प्रबंधन कक्ष में लगाई गई थी। डीईओ कार्यालय द्वारा बताया गया कि सीईएमएस पोर्टल पर दूरबार का ऑनलाइन डाटावेस अपडेशन में नाम दर्ज नहीं था, इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी ने जवाब में बताया कि दूरबार का वेतन खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड भिण्ड से आहरित किया जा रहा है। दूरबार का नाम सीईएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन डाटावेस में दर्ज क्यों नहीं किया गया, जबकि वेतन आपके कार्यालय से आहरित किया जाता है। इसलिए संजीव दूरवार को स्वप्रमाण अवगत कराए जाने उनका वेतन जिले की किस संस्था से आहारित होता है तथा उनका पदांकन किस संस्था में किसके आदेश से हुआ है उस संस्था के माध्यम से सीईएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन डाटाबेस में अपना नाम दर्ज करा कर इस कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए गए है, इसके साथ ही वर्तमान चार माह की वेतन पर्ची भी संलग्न कर प्रस्तुत करने को कहा गया है। पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना की है। इसलिए क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। उक्त कृत्य के लिए आप अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घण्टे के अन्दर सप्रमाण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।